ऐक्ट्रेस संभावना सेठ ने दिसंबर-2024 में हुए अपने मिसकैरेज को लेकर कहा है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ था। संभावना ने बताया, "मिसकैरेज का पता चलने के 15 दिन पहले ही बच्चा मर गया था, 15 दिन तक ज़हर लेकर घूम रही थी।" बकौल संभावना, उन्हें काफी दर्द था लेकिन डॉक्टर ने उसे गठिया का दर्द बताया।