डॉक्टर रवि गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर 10 सबसे अनहेल्दी फूड्स बताए हैं। इनमें नीचे से शीर्ष पर ब्रेकफास्ट सीरियल है जिसके बाद डाइट सोडा, वाइट ब्रेड, फ्रोज़न फूड्स, कप नूडल्स या नूडल्स, पैकेट वाले चिप्स, फ्राइज़, शुगरी सॉफ्ट ड्रिंक जैसे कोक, अल्ट्रा-प्रोसेस्ड मीट्स और शराब का स्थान है। उन्होंने पूछा, "आप इनमें से क्या-क्या खाते हो?"