मशहूर डॉक्टर रवि गुप्ता ने रोज़ सुबह चाय के साथ रस्क खाने के नुकसान बताए हैं। उन्होंने कहा, "रस्क में मैदा, चीनी, हाइड्रोजेनेटेड ऑयल और प्रिज़र्वेटिव्स होते हैं...चाय ऐसिडिक होती है। दोनों के मिलने से ऐसिड रिफ्लक्स और ब्लोटिंग होती है...इससे सिर्फ कार्ब्स और केमिकल्स शरीर में जाते हैं। लंबे समय में वज़न बढ़ता है...पेट संबंधी दिक्कतें होती हैं।"