Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डॉक्टर ने बताए रोज़मर्रा की किन 5 आदतों के चलते तेज़ी से 'बूढ़ा' होने लगता है हमारा दिमाग
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Friday, 11 July, 2025
यूके की नैशनल हेल्थ सर्विस के डॉक्टर आमिर खान के मुताबिक, लगातार मल्टीटास्किंग, नींद की कमी, डूम स्क्रॉलिंग (नकारात्मक खबरें पढ़ना/देखना), भोजन छोड़ना (खासकर नाश्ता न करना) और सामाजिक संपर्क की कमी से मस्तिष्क की उम्र ढल सकती है। उन्होंने कहा, "मल्टीटास्किंग से शॉर्ट-टर्म मेमोरी कमज़ोर हो सकती है...कोर्टिसोल लेवल बढ़ सकता है...खाना छोड़ने से ब्रेन फॉग हो सकता है।"
read more at Hindustan Times