नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर सोनुसिंग पाटिल ने बताया है कि किडनी रोग के लक्षणों को जल्दी पहचानकर इससे अच्छे से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि थकान व कमज़ोरी, पेशाब के पैटर्न में बदलाव, टखनों व पैरों में सूजन, आंखों के आसपास सूजन, त्वचा में खुजली, भूख में कमी और मांसपेशियों में ऐंठन इसके सामान्य लक्षण हैं।