झारखंड के डॉक्टर बलराम झा के मुताबिक, गर्मी में एयर कंडीशनर से निकलकर सीधे धूप में जाने से ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ जाता है। एसी में शरीर ठंडे तापमान के अनुकूल रहता है और अचानक धूप में निकलने पर तापमान के बदलाव में तालमेल बिठाने में समय लगता है जिससे ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ता या घटता है।