डॉक्टर हरीश ग्रोवर ने 'सिर दर्द आजकल बहुत बढ़ गया है' सवाल पर कहा है, "अधिकतर सिर दर्द गर्दन की गलत पोज़ीशन की वजह से होता है...यहां ऑसिपिटल नर्व होती हैं...अगर गर्दन न्यूट्रल है तो इनमें परेशानी नहीं होती हैं।" उन्होंने बताया, "जैसे-जैसे गर्दन आगे आती है तो ये नर्व प्रभावित होने लगती हैं और सिर दर्द होने लगता है।"