मेदांता हॉस्पिटल (गुरुग्राम) में सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रमनजीत सिंह ने शरीर पर सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) होने के कई कारण बताए हैं। इनमें हेयर डाई का लंबे समय तक इस्तेमाल, धूप में ज़्यादा रहना, तनाव और जेनेटिक फैक्टर शामिल हैं। इसके अलावा विटामिन बी-12, फोलिक ऐसिड और कॉपर की कमी भी इस स्थिति की ज़िम्मेदार होती हैं।