रांची (झारखंड) रिम्स के न्यूरो-स्पाइन सर्जन डॉक्टर विकास ने बताया है कि कब शरीर के अंग आपसे डरने लगते हैं। उन्होंने बताया, "पेट- जब सुबह नाश्ता नहीं करते, किडनी- जब प्यास लगने पर पानी नहीं पीते...फेफड़े- जब धुआं/धूल/सिगरेट वाली हवा में सांस लें, लिवर- तले-भुने व फास्ट फूड से और दिल- जब ज़्यादा नमक व कॉलेस्ट्रोल वाली चीज़ें खाते हैं।"