पीटीसी इंडस्ट्रीज़ की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी एरोलॉय टेक्नोलॉजीज़ ने फ्रांस की सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, इस साल की शुरुआत में महज डेढ़ महीने में 45% से अधिक टूटकर रिकॉर्ड हाई से एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर का सफर करने वाले इस स्टॉक में बुधवार को तेज़ हलचल दिख सकती है।