Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक युद्ध रुकवाने का किया दावा
short by मनीष झा / on Tuesday, 26 August, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने 7 युद्ध रुकवाए हैं जिनमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है। बकौल ट्रंप, इनमें से 4-युद्ध उन्होंने शुल्क और व्यापार के ज़रिए रोके। गौरतलब है, भारत पहले ही कह चुका है कि किसी तीसरे देश ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को रोकने में भूमिका नहीं निभाई।