ड्राय बॉडी ब्रशिंग में शरीर को प्राकृतिक ब्रिसल ब्रश से रगड़ा जाता है। एक्सपर्ट डॉक्टर अनुराधा शर्मा ने बताया, "बॉडी ब्रशिंग पसंद करने वाले लोगों का कहना है कि इससे त्वचा मुलायम, बेहतर रक्त संचार और लिम्फेटिक ड्रेनेज में सुधार होता है।" वहीं, डर्मैटोलॉजिस्ट शिल्पी खेत्रपाल के अनुसार, त्वचा में जलन या सूजन होने पर ड्राय ब्रशिंग नहीं करनी चाहिए।