शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स चुनने के लिए जानी जाने वालीं दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कॉफी डे एंटरप्राइज़ेज़ और 20-माइक्रोन्स लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है। इस डेटा के आने के बाद बुधवार को कॉफी डे एंटरप्राइज़ेज़ के शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा और 20-माइक्रोन्स के शेयर 15.19% चढ़ गए।