ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में 10 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हेड ने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 159 रनों से हरा दिया है।