बेंगलुरु की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमृता होसाल्ली करजोल ने बाल झड़ने से जुड़े 4 आम मिथक बताए हैं। उन्होंने कहा कि 'बालों का झड़ना केवल पुरुषों को प्रभावित करता है, बार-बार सिर मुंडवाने से बाल घने हो जाते हैं, तनाव ही ऐलोपेसिया का एकमात्र कारण है और बालों के झड़ने का इलाज नहीं है' जैसी बातें सही नहीं हैं।