आरसीबी ने ए.बी. डीविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर करने का एलान किया है। बकौल आरसीबी, डीविलियर्स और गेल को 26 मार्च को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद जर्सी को रिटायर किया जाएगा। डीविलियर्स ने 2011-21 और गेल ने 2011-17 तक आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया।