Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ताइवान में एक आदत के कारण 20 वर्षीय युवती की गर्दन बुज़ुर्ग जैसी हुई; तस्वीर आई सामने
short by / on Monday, 15 September, 2025
ताइवान में एक 20-वर्षीय युवती गर्दन में अकड़न और सिर दर्द की शिकायत लेकर पहुंची और जांच करने पर उसकी सर्वाइकल स्पाइन में काफी दिक्कत होने का पता चला। उसकी गर्दन 60-वर्षीय बुज़ुर्ग जैसी झुक गई थी। डॉक्टर के मुताबिक, युवती को जब भी टाइम मिलता तो फोन देखती रहती थी जिससे उसे 'मोबाइल फोन नेक' की समस्या हो गई।