राजस्थान के अजमेर में भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद तुर्किये से आने वाले सेब और कीवी पर पूरी तरह से 'बैन' लगा दिया गया है। सेब व्यापारी अर्जुन गिदवानी ने कहा, "तुर्किये से आने वाले किसी भी अन्य फल पर प्रतिबंध रहेगा। तुर्किये के सेब की जगह लोग अब कश्मीरी सेब खरीद रहे हैं। इससे कश्मीरी सेबों को बहुत फायदा मिलेगा"