आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर कहा है, "अगर तेलुगू हमारे लिए मां के समान है तो हिंदी बड़ी मां (पेद्दम्मा) के समान है...हिंदी पूरे भारत को एकजुट करती है।" उन्होंने कहा, "हिंदी सीखने से किसी क्षेत्रीय भाषा को खतरा नहीं है बल्कि इसे अवसरों और भारत में रोज़गार के माध्यम के रूप में देखना चाहिए।"