तिरुप्पुर (तमिलनाडु) में तीन लोगों द्वारा एक पुलिसकर्मी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, दो बेटे अपने पिता को पीट रहे थे और इस दौरान पीड़ित को बचाने गए एसएसआई पर एक बेटे ने हमला कर दिया। बकौल रिपोर्ट्स, इसके बाद घायल पिता और दूसरे बेटे ने भी पुलिसकर्मी पर हमला करके उनकी हत्या कर दी।