तमिलनाडु स्थित गुना गुफा में एक बंदर ने कर्नाटक से आए पर्यटक के हाथ से ₹500 की गड्डी छीन ली और पेड़ पर चढ़कर नोटों को हवा में उछाला। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, टूरिस्ट व स्थानीय लोग बंदरों को खाना खिलाते हैं जिससे वे लोगों के करीब आ गए हैं और खाने की जगह कीमती चीज़ें छीनने लगे हैं।