थाईलैंड के ऐतिहासिक फुकेट ओल्ड टाउन में भारतीय परंपरागत तौर पर गणेश चतुर्थी मनाई गई है। यहां गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित उत्सव में हज़ारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने हिस्सा लिया है। फुकेट की सड़कों पर भारत जैसा भव्य नज़ारा देखने को मिला जहां रंग-बिरंगे जुलूस, ढोल-नगाड़े की थाप के बीच श्रद्धालु भक्ति गीतों में डूबे नज़र आए।