विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में फिल्म 'खलेजा' की री-रिलीज़ के दौरान ऐक्टर महेश बाबू का एक फैन थिएटर में ज़िंदा सांप लेकर पहुंचा और फिल्म का एक सीन रिक्रिएट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि, शुरुआत में थिएटर में मौजूद दर्शकों को लगा कि सांप नकली है लेकिन उसके हिलने पर दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई।