अभिनेता शाहरुख खान ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बधाई मिलने के बाद उन्हें उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया है। थरूर ने कहा था, "राष्ट्रीय संपत्ति को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला! बधाई।" शाहरुख ने X पर लिखा, "सहज प्रशंसा के लिए शुक्रिया श्रीमान...इससे ज़्यादा शानदार और भावपूर्ण (magniloquent and sesquipedalian) बात...शायद ही समझ में आती।"