मध्य रेलवे की प्रतिष्ठित ट्रेन डेक्कन क्वीन 1 जून 2025 को अपनी सेवा के 96वें वर्ष में प्रवेश कर गई। 1930 में शुरू हुई यह भारत की पहली डीलक्स ट्रेन थी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, यह एकमात्र ट्रेन है जिसमें डायनिंग कार है। मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली यह ट्रेन अब भावनात्मक विरासत बन चुकी है।