आयुष वेलनेस लिमिटेड का शेयर प्राइस दो साल में ₹1.90 से बढ़कर ₹108.03 हो गया है जो 5000% से अधिक की बढ़ोतरी है। अगर दो साल पहले आयुष वेलनेस में ₹1 लाख निवेश किए गए होते तो आज वह बढ़कर ₹50 लाख से अधिक हो जाते। वहीं, पिछले तीन महीने में इस शेयर की कीमत 80% से अधिक बढ़ी है।