केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' में भारतीय स्टार्टअप्स से कहा है, "हमें बड़ा सोचना होगा...हमें प्रयोग करने होंगे।" फूड डिलीवरी ऐप चलाने वालों के बारे में मंत्री ने कहा, "इनमें से कुछ सुविधाओं से कम समय में पैसा बन सकता है...पर दुकानदारी का ही काम करना है हमें या भारत की विश्वव्यापी पहचान बनानी है?"