अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने एचडी क्वॉलिटी की तस्वीरें जारी कर दिखाया है कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी एयरबेस को कितना नुकसान पहुंचा। तस्वीरों में कराची व हैदराबाद के बीच स्थित सुक्कुर एयरबेस, नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), सरगोधा एयरबेस, भोलारी एयर बेस और पीएएफ बेस शहबाज़ जकोबाबाद में हुआ नुकसान दिख रहा है।