फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की को-स्टार रहीं शेफाली जरीवाला के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कहा है कि वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, "वह (शेफाली) बहुत छोटी थीं। पराग (शेफाली के पति) और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।" दरअसल, 27 जून को शेफाली का निधन हो गया था।