Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दोगुने से ज़्यादा बढ़ा KPI ग्रीन एनर्जी का मुनाफा, ₹445 के पार पहुंचे शेयर
short by Aakanksha / on Wednesday, 14 May, 2025
सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार को 7% उछाल के साथ ₹446.75 पर पहुंच गए। कंपनी का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में दोगुना से ज़्यादा बढ़कर ₹99.4 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, कंपनी ने जनवरी 2025 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया यानी कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।