कानपुर (यूपी) में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पहले सर्जिकल स्ट्राइक फिर एयरस्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दुश्मनों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया गया।" उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत का बेहतरीन उदाहरण है और इससे दुनिया को 'मेक इन इंडिया' की ताकत का एहसास हुआ।