वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ लॉ इंडेक्स के अनुसार, दुनियाभर में डेनमार्क में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है और उसके बाद नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन और जर्मनी हैं। इंडेक्स में टॉप 10 देशों में न्यूज़ीलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और एस्टोनिया शामिल हैं। सूची में भारत 79वें स्थान पर है जबकि चीन और पाकिस्तान क्रमशः 95वें और 129वें स्थान पर हैं।