ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। दुनिया के अरबपतियों की सूची में गेट्स $124 बिलियन की नेटवर्थ के साथ फिलहाल 12वें पायदान पर हैं। गौरतलब है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क $364 बिलियन की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर हैं।