ब्रैंड एनालिटिक्स फर्म कैंटर की रिपोर्ट के अनुसार, $1.3 ट्रिलियन की कीमत के साथ एप्पल एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान ब्रैंड बन गई है। बकौल रिपोर्ट, एप्पल की ब्रैंड वैल्यू 'ब्रैंडज़ ग्लोबल टॉप-100' के कुल मूल्य की लगभग 12% है। इस लिस्ट में भारत की 4-कंपनियां- टीसीएस 45वें, एचडीएफसी 56वें, एयरटेल 66वें व इन्फोसिस 73वें स्थान पर है।