Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला बिलियनेयर बनीं AI कंपनी की को-फाउंडर लूसी
short by रौनक राज / on Tuesday, 22 April, 2025
फोर्ब्स के अनुसार, अमेरिकी एआई कंपनी 'स्केल एआई' की 30-वर्षीय को-फाउंडर लूसी गुओ 35-वर्षीय सिंगर टेलर स्विफ्ट को पछाड़कर दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला बिलियनेयर बन गई हैं। इस कंपनी में लूसी की हिस्सेदारी करीब 5% है जिसकी कीमत लगभग $1.2 बिलियन है। कॉलेज ड्रॉपआउट लूसी ने 2016 में 'स्केल एआई' की सह-स्थापना की थी।
read more at Moneycontrol