चिली स्थित वेरा सी रुबिन ऑब्ज़र्वेटरी में लगा दुनिया का सबसे बड़ा और ताकतवर डिजिटल कैमरा लेगसी सर्वे ऑफ स्पेस ऐंड टाइम (एलएसएसटी) से ली गई पहली तस्वीरें जारी की गई हैं। इनमें से एक तस्वीर में पृथ्वी से 9,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक तारा-निर्माण क्षेत्र में विशाल रंगीन गैस और धूल के बादल घूमते दिख रहे हैं।