सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'X' की सर्विस सोमवार को कुछ देर के लिए डाउन हो गई। ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक, X पेज लोड न होने और टाइमलाइन रिफ्रेश न होने की शिकायत 2,000 से अधिक लोगों ने की। हालांकि, कुछ समय बाद X की सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।