दुनियाभर में कई यूज़र्स को कई बड़ी वेबसाइट्स और ऐप्स को ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, 50 से अधिक गूगल सर्विसेज़, म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म स्पॉटिफाई और कई अन्य वेब सर्विसेज़ डाउन हो गई हैं। इंटरनेट आउटेज से डिस्कॉर्ड, ट्विच, क्लाउडफेयर, निनटेंडो स्विच ऑनलाइन, ऐमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ और कई अन्य प्रभावित हुए हैं।