दुबई के एक अमीर शख्स की पत्नी लिंडा ने बताया है कि उसने गर्भवती होने के लिए अपने पति के सामने शर्तें रखी थीं। बकौल लिंडा, उसने पति से गर्भावस्था के 9 माह के हिसाब से डायमंड रिंग (9 कैरेट) और बेबी के वज़न जितनी संख्या में गहने मांगे थे। उसके पति ने उसके लिए नया घर भी खरीदा है।