दुबई की तलाकशुदा राजकुमारी शेखा माहरा की रैपर फ्रेंच मोंटाना के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं और दोनों के बीच डेटिंग की अटकलें लगी हैं। दोनों को पेरिस (फ्रांस) में कई स्थानों पर एकसाथ देखा गया है और माहरा ने मोंटाना के साथ एफिल टॉवर के सामने एक लव लॉक थामने की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में शेयर की है।