भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) दिल्ली को दुबई में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने की शिक्षा मंत्रालय से अनुमति मिल गई है। संस्थान ने स्पष्ट किया कि दुबई कैंपस के लिए भारत से न तो अध्यापकों को भेजा जाएगा और न ही घरेलू कैंपस के फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके कैंपस दिल्ली, कोलकाता और आंध्र प्रदेश में स्थित हैं।