द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपे अध्ययन के मुताबिक, हॉन्ग-कॉन्ग में अर्जीरिया नामक दुर्लभ कंडीशन के कारण एक 84-वर्षीय शख्स की त्वचा, नाखून और आंख का रंग ग्रे हो गया है। इस कंडीशन में शरीर के ऊतकों में हानिकारक स्तर पर चांदी जमा हो जाती है। गंभीर मामलों में त्वचा नीले रंग जैसी दिखने लगती है।