Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिलीप बिल्डकॉन को मिला ₹1341 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है हलचल
short by Vipranshu / on Friday, 20 June, 2025
दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹1,341 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि यह ऑर्डर केरल के कोझिकोड और वायनाड ज़िलों में ट्विन-ट्यूब यूनिडायरेक्शनल सुरंग के लिए है जिसे 4-साल में पूरा किया जाना है। इस घोषणा के बाद दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयरों में तेज़ी आने की उम्मीद जताई जा रही है।