Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर परिसर में लगी आग
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 3 July, 2025
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर के परिसर में गुरुवार दोपहर आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग ट्रांसफॉर्मर में लगी थी व तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है। वहीं, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।