दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुस्तफाबाद में 4 मंज़िला रिहायशी इमारत के ढहने की घटना की व्यापक मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, इस जांच की रिपोर्ट 15 दिनों में प्रस्तुत की जाएगी। गौरतलब है कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।