दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों के लिए पहली बार 360 डिग्री वर्चुअल नेविगेशन मैप की शुरुआत की गई है। यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर एयरपोर्ट का वर्चुअल मैप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। एयरपोर्ट संचालन कंपनी के अनुसार, इसकी मदद से यात्री अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही यात्राओं की दिशा आसानी से देख सकेंगे।