दिल्ली के बाराखंबा में सुसाइड करने वाले 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने मुंह में हीलियम गैस भरकर आत्महत्या की थी। पुलिस के मुताबिक, धीरज ने हीलियम गैस सिलिंडर ऑनलाइन मंगवाया था और होटल के कमरे में मास्क लगाकर सिलिंडर के पाइप को मुंह से प्लास्टिक और टेप के सहारे सील किया था जिससे गैस बाहर न निकले।