दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि गुरुवार को 24 घंटे के लिए दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। बोर्ड ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार को राजघाट, वज़ीराबाद, सिग्नेचर ब्रिज, एलएनजेपी अस्पताल, डब्ल्यूएचओ, इंद्रप्रस्थ एस्टेट, भैरों मार्ग, दिल्ली ज़ू, ग्रेटर कैलाश व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।