Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा की PWD को चेतावनी- 21 दिन में साफ करें पूरी दिल्ली
short by खुशी / on Saturday, 3 May, 2025
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी देते हुए 21 दिनों के भीतर पूरी दिल्ली की सड़कें, नाले व सार्वजनिक स्थल आदि साफ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब लापरवाही बरतने पर सिर्फ जेई-एई पर कार्रवाई नहीं होगी बल्कि चीफ इंजीनियर तक को निलंबित किया जाएगा।