केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई और सुबह 7 बजे एक्यूआई 301 पर पहुंच गया। अलीपुर, आनंद विहार, द्वारका सेक्टर 8, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी में एक्यूआई क्रमशः 342, 352, 339, 327 और 345 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह 7 बजे एक्यूआई 236 था।